Admission
Merit cum Interview
Name of trade under (NCVT) |
Duration of Training |
Eligibility Qualification |
(i) Fitter |
2 years |
High school |
(ii) Electrician |
2 years |
High school with science |
प्रवेश प्रक्रिया :
- संस्थान मे प्रवेश लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड तथा वेबसाइट पर लगा दी जायेगी
- प्रवेशार्थी को प्रवेश फार्म विधिवत भरकर निर्धारित समय मे कार्यालय मे जमा करना होगा
- चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश लेने हेतु निम्न दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे
- चरित्र प्रमाणपत्र (मूल प्रति) अंतिम शिक्षण संस्थान से
- सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं के अंकपत्र/प्रमाणपत्र 2-2 छायाप्रति ,मूल प्रति के साथ (सत्यापन हेतु)
- पासपोर्ट साइज़ के 04 श्वेत-श्याम फोटो
- जाति प्रमाणपत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त)
- निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करके प्रवेश लेना होगा अन्यथा योग्यता सूची से नाम पृथक करके अन्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया जायेगा
- प्रवेश के लिये चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा
आयु सीमा:
प्रवेश के समय न्युनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 होनी चाहिये। अ.जा एवं अ.ज.जा को नियमानुसार अधिकतम आयु मे 5 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। न्युनतम आयु सीमा मे कोई छूट अनुमन्य नही है।